Saturday, July 19, 2008

पर्यावरण Environment

हमारी सुरक्षा, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे ग्रह के लिए बदलाव लाने का हममें साहस और प्रतिबद्धता होनी चाहिए। - बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति

प्रकृति को बुरा-भला न कहो। उसने अपना कर्तव्य पूरा किया, तुम अपना करो। - मिल्टन

हमारा पर्यावरण हमारे रवैये और अपेक्षाओं का आइना होता है। - अर्ल नाइटेंगल

पृथ्वी दिवस - 22 अप्रैल 2009
हम चाहे कहीं भी रहे, पर्यावरण की देखभाल करना हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। छोटे स्तर पर काम शुरू करें। दस या बीस मित्रों के साथ पृथ्वी दिवस मनाएं। अगले वर्ष यह बहुत बड़ा समूह हो जाएगा और उसके बाद यह जागरूकता विश्व भर में फैल जायेगी।
- सूसन किसकिस, अमेरिकी नागरिक

2 comments:

Anonymous said...

pls just read BRAC OBAMA quota and think it deeply are you seeing any change in your .

Anonymous said...

okkkkkkkkkkkk