Friday, July 25, 2008

महापुरुष Great Soul

सज्जन पुरूष बादलों के सामान कुछ देने के लिए ही ग्रहण करते हैं। - कालिदास



महापुरुष इस दुनिया से जाने पर ऐसी ज्योति छोड़ जाते हैं, जो उनके दुनिया से जाने के बाद भी कई युगों तक जगमगाती रहती है। - लांङ्गफेलो


जैसे सूर्य आकाश में छिप कर नहीं रह सकता, वैसे ही मार्ग दिखलाने वाले महापुरुष भी संसार में छिपकर नहीं रह सकते.  - वेदव्यास (महाभारत, वन पर्व))

No comments: