Monday, June 13, 2011

हँसना मना है (Jokes)

एक बार की बात है एक व्यक्ति एक भीड़ भरी बस में सफ़र कर रहा था. एक जगर बस रुकने पर एक ग्रामीण बकरी को साथ लिए जबरदस्ती बस में चढ़ गया. कन्दक्टर  ने उसे धक्का देकर नीचे उतार दिया. ग्रामीण ने तमतमाकर कन्दक्टर की ओर देखा और कहा, अगर साथ में लेडीज सवारी न होती तब तुझे बताता. उसकी बात का अर्थ समझते ही बस में सवार सभी यात्री मुस्कुराये बिना न रह सके. 
-सुनील चक्रबर्ती 
साभार 'आहा जिंदगी' 


एक बार एक सज्जन जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे. डिब्बे में भीड़-भाड़ जादा  थी. उन्हें शरारत सूझी. उन्होंने बैग  से एक रबर का सांप निकला ओर चुपके से डिब्बे में छोड़ दिया और चिल्लाने लगे, 'सांप सांप सांप.' थोड़ी देर में डिब्बा खाली हो गया. उसने जल्दी से अपना बिस्तर जमाकर जगह रोक ली. सुबह जब आँख खुली तो पांच बजे थे और गाड़ी किसी स्टेशन पर खड़ी थी. उसने खिड़की से बाहर झांककर रेलवे के किसी कर्मचारी से पूछा, 'यह कौन सा स्टेशन है?' 'जवाब मिला जबलपुर. उसने पूछा, 'क्या गाड़ी दिल्ली नहीं गयी?' कर्मचारी ने जवाब दिया गाड़ी तो दिल्ली गयी लेकिन गाड़ी में सांप निकलने के कारण इस डिब्बे को काट दिया गया. 
-राजन अवस्थी 
साभार 'आहा जिंदगी' 

No comments: