Saturday, July 19, 2008

परिश्रम Hardwork

कठोर परिश्रम से मनुष्य सब कुछ प्राप्त कर सकता है। -चार्वाक



न रगड़ के बिना रत्न पर पालिश होती है, न कठिनाइयों के बिना मानव में पूर्णता आती है। -लाओ रसे



लक्ष्मी उद्यमी पुरूष के पास ही रहती है। -सुभाषित


संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं।

आप कुछ भी कर पाने में सक्षम हैं चाहे वह आपकी सोच हो, आपका जीवन हो या आपके सपने हों, सब सच हो सकते हैं . आप जो चाहें वह कर सकते हैं. आप इस अनंत ब्रह्माण्ड की तरह ही अनंत संभावनाओं से परिपूर्ण हैं. - शेड हेल्म्स्तेटर 


आलस्यं हि मनुष्याणाम शरीरस्थो महारिपुह 
मनुष्य शरीर का सबसे बड़ा शत्रु आलस्य हि है.    

7 comments:

the truth said...

its a truth of our life....

the truth said...

these r the biggest truth our life.....

the truth said...

its a truth of our life....

Unknown said...

truth line

Unknown said...

truth line in the life

Unknown said...

truth

Unknown said...

Real is life thought

Ajay shakya