Sunday, July 20, 2008

गरीबी Poverty

गरीब वह नहीं है जिसके पास कम है, बल्कि धनवान होते हुए भी जिसकी इच्छा कम नहीं हुई है, वह सबसे गरीब है। - विनोबा भावे

किसी भी प्रकार की गरीबी हमारा ईश्वर से उचित सम्बन्ध जोड़ देती है जब कि हर प्रकार की अमीरी, चाहे मन की हो या धन की, हमारा उससे विच्छेद करा देती है। - फ्रेंक क्रासले

गरीबी दैवीय अभिशाप नहीं, मानवीय सृष्टी है। -महात्मा गाँधी


जो गरीबों पर दया करता है, वह अपने कृत्यों से ईश्वर को ऋणी बनाता है। -इंजील


'मैं गरीब हूँ' यह कहकर किसी को पाप कर्म में लिप्त नहीं होना चाहिए। -तिरुवल्लुवर


उस मनुष्य से गरीब कोई नहीं है, जिसके पास केवल पैसा है। - एडविन पग


गरीब रोटी खोजता है और अमीर भूख। -डेनिश कहावत


गरीबों के सिवाय कुछ ही ऐसे इंसान हैं जो गरीबों के बारे में सोचते हैं। -एल० ई० लन्डन


गरीबी अपमानजनक नहीं है, बल्कि इसकी भयावहता पीड़ादायक है। -मिल्टन बेरेल



Poverty is not humiliating but its dreadfulness is painful. - Milton Barel

No comments: