Sunday, August 31, 2008

समय Time

जैसे नदी बह जाती है और लौटकर नहीं आती, उसी प्रकार रात और दिन मनुष्य की आयु लेकर चले जाते हैं, फिर नहीं आते। - महाभारत
जो अपने समय का सबसे ज्यादा दुरूपयोग करते हैं, वे ही समय की कमी की सबसे ज्यादा शिकायत करते हैं। -ब्रूयर
एक युग विशाल नगरों का निर्माण करता है, एक क्षण उसका ध्वंस कर देता है। -सेनेका
बीता हुआ समय और कहे हुए शब्द कदापि वापस नहीं आ सकते। -कहावत
मैंने समय को नष्ट किया है। अब समय मुझको नष्ट कर रहा है। -शेक्सपीयर
समय का उचित उपयोग करना समय को बचाना है। -बेकन
समय पर थोड़ा सा प्रयत्न भी आगे की बहुत-से परेशानियों को बचाता है। -कहावत
'समय फिरै रिपु होहिं पिरीते।'
समय फिरने पर मित्र भी शत्रु हो जाते हैं। -गोस्वामी तुलसीदास
सोने का प्रत्येक धागा मूल्यवान होता है, इसी प्रकार समय का प्रत्येक क्षण भी मूल्यवान होता है। -मेसन
Killing time murders opportunities.

What you will do today, do it NOW.

Whether it is the best of times or the worst of times, it’s the only time we’ve got.
-Art Buchwald

No comments: